मुंगेर, अप्रैल 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुंगेर प्रक्षेत्र अंतर्गत चार जिला के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यशाला गुरूवार को किला परिसर स्थित ऑडिटोरियम में हुआ। जिसमें मुंगेर प्रक्षेत्र के मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा के 350 एएसआई से लेकर एएसपी तक के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। उद्घाटन करते हुए मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि नए आपराधिक कानून में डिजिटल साक्ष्य कलेक्ट करना और साक्ष्य को ऐप में अपलोड कर सुरक्षित रखना जरूरी है। इसके लिए ई-साक्ष्य ऐप बनाया गया है। ई-साक्ष्य ऐप पर डिजिटल साक्ष्य अपलोड करने, क्राइमऐब से किसी भी क्रिमिनल की हिस्ट्री निकालने के अलावा थानों में सीसीटीएनएस के माध्यम से डिजिटल कार्य करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। डीआईजी ने कहा कि किसी...