धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद। नए अपराधी कानून की जानकारी देने के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर में शनिवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। के चिकित्सकों, नर्सों और पारामेडिकल कर्मचारियों को नए आपराधिक कानून (बीएनएस) के तहत उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में वरीय पुलिस पदाधिकारी नए आपराधिक कानूनों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे और उसकी बारीकी समझाएंगे। अधिकारियों की माने तो कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों को कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना है। अस्पताल प्रबंधन ने इसे पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे चिकित्सा कर्मी अपने अधिकारों और दायित्वों को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...