नोएडा, नवम्बर 20 -- नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में एक जनवरी 2026 से ई-कॉमर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वाहन बुकिंग कंपनियों के बेड़े में नए पेट्रोल या डीजल वाहन शामिल नहीं हो पाएंगे। इस आदेश की जानकारी और इस पर अमल को लेकर शनिवार को सेक्टर-32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग के दफ्तर में बैठक होगी। एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार ने बताया कि बैठक में सभी ई कॉमर्स डिलीवरी सेवा प्रदाता और एग्रीगेटर्स हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...