विकासनगर, सितम्बर 15 -- नगर पंचायत सेलाकुई के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी आरडी पाठक का शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। समिति अध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी शूरवीर सिंह चौहान ने बताया कि नगर में टूटी सड़कों, नदी किनारे अतिक्रमण, खराब स्ट्रीट लाइटें, कूड़ा गाड़ी नियमित न आने और अवैध ठेलियों से लग रहे जाम से लोग परेशान हैं। इस दौरान अधिशासी अधिकारी आरडी पाठक ने कहा कि जाम से निपटने के लिए वार्डवार ठेलियां लगाने की जगह चिन्हित की जाएगी। स्वारना नदी किनारे हो रहे अतिक्रमण पर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, पूर्व सैनिक अशोक नेगी, प्रकाश भट्ट, प्रीतम गुनसोला, हरीश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...