मथुरा, नवम्बर 2 -- देवोत्थान एकादशी पर रविवार को घर-घर उठो देवा, जागो देवा की जय जयकार गूंज उठी। भक्तों ने अपने घर आंगन परंपरागत तरीके से सजाए। श्रद्धालुओं ने तुलसी सालिगराम का विवाह भी धूमधाम से रचाया। इस दौरान मंदिरों में विभिन्न आयोजन हुए और जगह-जगह बैंडबाजों तथा शहनाई की ध्वनियों से भक्तिरस बरसा। हिंदू धर्म ग्रंथों में कार्तिक शुक्ल एकादशी को देव जागरण का पर्व माना जाता है। इस दिन श्रीहरि भगवान विष्णु अपनी चार महीने की योगनिद्रा से जाग जाते हैं। चार महीने से विराम लगे हुए मांगलिक कार्य भी इसी दिन से शुरू हो जाते हैं। देवोत्थान एकादशी पर सुबह से बीती रात से तीन वन की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। विश्राम घाट से ध्रुव घाट होते हुए परिक्रमार्थी क्वालिटी तिराहा होकर गुरुनानक नगर होते हुए कंकाली देवी के मंदिर पहुंच रहे थे। ...