नोएडा, दिसम्बर 8 -- नोएडा। निजी वाहनों के पंजीकरण नंबरों की नई सीरीज अगले हफ्ते जारी होगी। सीरीज जारी होने के अगले दिन वाहन मालिक आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। वहीं सीरीज के सामान्य पसंदीदा नंबर बुक करने की सुविधा भी मिलेगी। इसमें दोपहिया वाहन के नंबर के लिए एक हजार रुपये और चार पहिया वाहन के नंबर के लिए पांच हजार रुपये फीस निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...