प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- प्रयागराज। माघ मेला 2026 में नई संस्थाओं को जमीन आवंटन के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है। सुबह आठ बजे से ही मेला प्राधिकरण कार्यालय में नई संस्थाओं के सदस्य पहुंच गए हैं। इस बार मेले में लगभग ढाई हजार नई संस्थाओं ने आवेदन किया है। मेलाधिकारी ऋषिराज ने बताया कि आवेदन के क्रम में जमीन की उपलब्धता के आधार पर सुविधाओं को दिया जाएगा। इस बार संस्थाओं की संख्या अधिक होने के कारण समस्या हो रही है। हमारा प्रयास है कि धार्मिक कार्यों के लिए आने वाली सभी संस्थाओं को जमीन दी जाए। इसके लिए लोगों से बातचीत की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...