प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला 2026 में नई संस्थाओं के रूप में आवेदन करने वाले लोगों के सब्र का बांध टूट गया। गुरुवार रात मेला प्राधिकरण के अफसरों से नाराज लोगों ने गेट के पास जाम लगाया और खुद मेला प्राधिकरण कार्यालय में धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नई संस्थाओं को जमीन देने के लिए 26 दिसंबर का दिन दिया गया है, जबकि करीबी लोगों को चोरी छिपे जमीन दी जा रही है। मेला प्राधिकरण के पास इस बार नई संस्थाओं के रिकार्ड आवेदन आए हैं, जबकि तैयारी माघ मेला 2024 की तुलना में 10 फीसदी अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की थी। रिकार्ड आवेदन आने के बाद प्राधिकरण ने सभी को 26 दिसंबर की तारीख दी थी, जिससे उन्हें बची जमीन का विवरण दिया जा सके। रोज-रोज मेला प्राधिकरण कार्यालय जाकर थक चुके लोगों के सब्र का बांध गुरुवार...