मोतिहारी, जुलाई 3 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। केन्द्र सरकार की नयी श्रम नीति के बिरोध में आगामी 09 जुलाई के प्रस्तावित आंदोलन को लेकर बुधवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन के तत्वाधान व जोनल जॉइंट सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा क़े नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली रक्सौल रेल सेक्शन के रामगढ़वा रेलवे स्टेशन के पास से आरम्भ हुआ। श्री वर्मा ने कहा कि आज मजदूरों की स्थिति बहुत हीं दयनीय है। कई ठेका मजदूरों क़ो न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है। रेल कर्मचारियों पर जबरदस्ती निजीकरण, निगमीकरण थोपा जा रहा है। सरकार की ओर से पहले एनपीएस व अब यूपीएस थोपा गया है। 29 श्रम संहिताओं को हटाकर केवल चार लेबर कोड लाकर केंद्र सरकार मजदूरों के हितों पर कुठाराघात कऱ रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मजदूरों के हित में नई श्रम नीति क़ो वापस ...