अयोध्या, दिसम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। परफॉर्मेंस इंडिकेटर को लेकर अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यप्रणाली की नियमित निगरानी त्रैमासिक परफॉर्मेंस इंडिकेटर पर आधारित डैश बोर्ड के आधार की जाती है। बैठक में कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापरक शिक्षा, शोध, छात्र सहभागिता जैसे प्रमुख विषयों पर और अधिक फोकस किया जाना है। जिससे शिक्षा में और सुधार कर वैश्विक स्तर पर शैक्षिक परिदृश्य को और अधिक उत्कृष्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए कमेटी का गठन किया जा चुका है। इसें कुल छह प्रमुख बिंदुओं में विभाजित किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से छात्र परिणाम एवं शैक्षिक प्रावधान, डिजिटल पहचान, शोध नवाचार एवं उद्योग सहयोग, सुशासन अनुपालन एवं सेवा वितरण...