कोटद्वार, जुलाई 30 -- इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज कालेज में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के तहत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के महत्व और लाभ की जानकारी दी गई। बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित कालेज के सभागार में आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रीति रानी और कालेज के प्राचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. प्रीति रानी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आने से युवाओं उच्च शिक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने का मौका मिला ह...