बरेली, मई 21 -- नई शिक्षा नीति से पठन-पाठन करने से कौशल विकास होगा और युवाओं का भविष्य तय होगा। शिक्षक और छात्रों को इसी नीति को ध्यान में रखकर अध्ययन और अध्यापन कार्य करना चाहिए। यह विचार पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को गुलड़िया गौरीशंकर इंटर कॉलेज के मेधावी सम्मान समारोह व नवीन सत्र शुभारम्भ के दौरान व्यक्त किए। पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री ने रोजगारपरक नई शिक्षा नीति की शुरुआत की है। इस नीति का मुख्य उद्देश्य है कि छात्र की किस कार्य में रुचि है, उसे उसी अनुरूप शिक्षा दी जाए, जिससे वह रोजगार मांगने नहीं रोजगार देने वाला बने। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को सुझाव दिया कि वह बच्चे के कौशल विकास को ध्यान में रखकर शिक्षा दिलाएं। उन्होंने ऑपरेशन सिंद...