गंगापार, अप्रैल 24 -- श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय था 'प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा का अन्तर्सम्बन्ध। प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने स्वागत किया। अचलेन्द्र जायसवाल ने कहा की पुरानी की अपेक्षा नई शिक्षा नीति अधिक व्यावहारिक और शिक्षक छात्र केंद्रित है। इसी क्रम में दयाशंकर सिंह, कमलेश अवस्थी ने भी अपने विचार रखे। प्राथमिक अध्यापकों की ओर से उपेंद्र द्विवेदी, होरी लाल, एसपी सिंह, बबिता वर्मा, संत शरण ने भी अपने विचार रखे। संचालन रामलखन प्रजापति ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...