बोकारो, जुलाई 19 -- बोकारो l डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानी पोखर सेक्टर 9 में शनिवार को शिक्षकों के लिए न्यू टीचिंग मेथाडोलॉजी फॉर हैप्पी क्लासरूम विषय पर एकदिवसीय सीबीएसई इन हाउस कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिका शामिल हुए l कार्यशाला में सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन सह झारखंड पब्लिक स्कूल धनबाद के प्राचार्य सूरजीत सेन ने अपस्थित शिक्षकों को स्कूल में खुशनुमा क्लासरूम बनाने के लिए नई शिक्षण पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया शिक्षकों का छात्रों के बीच अच्छा संबंध बनाकर क्लासरूम को खुशनुमा बनाया जा सकता है l इसके लिए शिक्षकों को खुश मिजाज रूप से क्लासरूम में प्रवेश करना चाहिए l स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार ने रिसोर्स पर्सन सुरोजित सेन को बुके देकर स्वागत किया व दीप प्रज्वलित कर सेमि...