नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नई वोटर लिस्ट के आधार पर चुनाव कराने के कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह काहलों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पुरानी वोटर लिस्ट की जगह नई लिस्ट बनाकर चुनाव कराए जाएं। इसके बावजूद पूर्व प्रधान मनजीत सिंह जीके ने इस फैसले का विरोध किया था और संशोधित लिस्ट से चुनाव कराने की बात कही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...