रामनगर, सितम्बर 12 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 79 यूके बटालियन एनसीसी की सब यूनिट ने नई रोशनी योजना के तहत नारी सशक्तिकरण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुक्रवार को संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे ने की। मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अलका राजौरिया ने नई रोशनी योजना के उद्देश्यों व लक्ष्यों पर जानकारी दी। संगोष्ठी में न्याय की प्रतीक लेडी जस्टिस की नई प्रतिमा का महत्व बताया गया। लेफ्टिनेंट डॉ. कृष्णा भारती, कैडेट स्नेहा, वैष्णवी व हर्षिता नैनवाल ने अपने विचार रखे। इस मौके पर गोविन्द सिंह, विक्रम जलाल, पारूल, यशवंत सिंह, गुंजन डांगी, मुस्कान बिष्ट आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...