पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- अमरिया। क्षेत्र पंचायत अमरिया की बैठक मंगलवार को ब्लाक सभागार में संपन्न हुई, जिसमें विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। नई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सुझाव लिए गए। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह ने की। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, योजनाओं की समीक्षा और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत बीडीओ दिनेश सिंह ने पिछली बैठक की कार्यवाही को सदन के समक्ष प्रस्तुत की। कार्यवाही को उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और नई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सुझाव लिए गए। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, पंचम राज्य वित्त आयोग, 15वां राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से क...