भदोही, अक्टूबर 6 -- भदोही, संवाददाता। शहर से सटे नईबाजार का ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम भारी बरसात के कारण टाल दिया गया है। पांच अक्तूबर की बजाय अब भरत मिलाप एवं विजयदशमी मेले का आयोजन 10 अक्तूबर शुक्रवार को किया जाएगा। उक्त कदम मेला मैदान में पानी एवं कीचड़ भरने के कारण उठाया गया। आयोजन समिति के दिलीप गुप्ता ने बताया कि नईबाजार के भरत मिलाप एवं विजयदशमी मेले में अपार भीड़ उमड़ती है। इसके साथ ही नईबाजार, भदोही, चौरी एवं जौनपुर जिले के दुकानदार यहां आकर दुकानें सजाते हैं। जिससे बड़ी तादात में लोगों को रोजगार भी मिलता है। शनिवार को कमेटी के सदस्यों के साथ विजयदशमी मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां पर बरसात के कारण जल जमाव एवं कीचड़ था। ऐसे में पांच अक्तूबर को आयोजन सफल हो पाना मुश्किल नजर आ रहा था। कमेटी के पदाधिकारियों ने एक दूसरे के म...