चतरा, फरवरी 18 -- सिमरिया प्रतिनिधि। फरवरी आधा बीत चुका है। बाजार में लहसुन की नई फसल आ गई है। लेकिन अभी तक इसकी कीमत नहीं घटी है। इस समय भी बाजार में औसत किस्म का लहसुन तीन सौ से चार सौ रुपये किलो बिक रहा है। यदि बढ़िया क्वालिटी का लहसुन खोजेंगे तो इसके लिए आपको और दाम चुकाना होगा। लाल लहसुन 450 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। अब सर्दी का सितम वैसा नहीं रहा जो पूस में था। फिर भी लहसुन का भाव चढ़ा ही हुआ है। सब्जी व्यापारी रामप्यारी साव बताते हैं कि इस बार लहसुन की पैदावार कम है, इसलिए दाम चढ़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर लहसुन की पैदावार कम हुई है, बाहर से भी लहसुन नहीं आ रहा है जिसके कारण भाव कम नहीं हो रहे हैं। पिछले वर्ष पूस और माघ महीने में लहसुन की कीमत सौ रुपए प्रति किलो के आसपास थी। हालांकि उस समय लहसुन की नई फसल बाजार में ...