वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगरीय विद्युत वितरण मंडल-प्रथम (सर्किल कार्यालय) में मैनपावर सप्लाई का नया टेंडर लागू हो गया है लेकिन टेंडर लेने वाली नई फर्म ग्रिड पावर सिस्टम ने अब तक कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र भी नहीं दिया है। यही नहीं, यह भी तय नहीं किया है कि वर्तमान में से कितने संविदा कर्मचारियों को रखना है। नये टेंडर के अनुसार मछोदरी, कज्जाकपुरा, इमिलियाघाट एवं सारनाथ डिविजन में 489 संविदाकर्मी रखने हैं। जबकि, वर्तमान में 641 संविदाकर्मियों का टेंडर है। ऐसे में लगभग 152 कर्मियों को हटाया जाएगा। वहीं, सूत्रों के अनुसार सभी डिविजन के अवर अभियंताओं ने सूची में अपने चहेते संविदाकर्मियों को शामिल करा दिया है। बताते हैं कि ये वो कर्मचारी हैं जो विभागीय काम के बजाए उनके निजी कार्य करते हैं। अधीक्षण अभियंता...