पटना, फरवरी 16 -- राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी नई पेंशन योजना के विरोध में 5 से 7 मार्च के बीच क्रमिक अनशन करेंगे। विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान कर्मियों ने इन अनशन को करने की घोषणा की है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन (एनएमओपीएस) की प्रदेश इकाई के स्तर से रविवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने बताया कि सभी कर्मचारी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। बिहार में तैनात केंद्र और राज्य के सभी कर्मचारी इस योजना के विरोध में हैं और लगातार अलग-अलग तरह से आंदोलन कर रहे हैं। बिहार में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के समर्थन में 24 जनवरी से एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई थी, जो 12 फरवरी को समाप्त हो गई। इस अभियान के दौरान हजारों की संख्या में सभी स्तर के कर्मियों के हस्ताक्षर प्...