लखनऊ, जुलाई 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अधकिरियों को बुधवार को नई पर्यटन नीति तैयार करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन नीति-2022 में संशोधन की जरूरत है। अधिकारी जल्द इस दिशा में काम करें। वे अन्य राज्यों की नीतियों का भी अध्ययन करें। मंत्री ने अधकारियों से निदेशालय के रिक्त पद तत्काल भरने के भी आदेश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालयों की गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा मुख्यालय स्तर पर हो। मंत्री ने कहा कि विभागीय योजनाएं जमीन पर दिखनी चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने पिछली समीक्षा बैठकों में दिए गए आदेशों की भी जानकारी ली। आदेशों पर शत-प्रतिशत अमल न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। मंत्री ने कहा कि आदेशों का पालन न करने वाले अधिकरिय...