बदायूं, अप्रैल 16 -- बदायूं, संवाददाता। हिंदू रक्षा समूह समिति की ओर से बुधवार को प्रशासनिक अफसर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिना अनुमति गांव में नई परंपरा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई। डीएम को सौंपे ज्ञापन में समिति के पदाधिकारियों ने कहा है कि कादरचौक क्षेत्र के गांव कुंडेली में बिना अनुमति के नई परंपरा डालने के लिए 18 अप्रैल को एक आयोजन आयोजन किया जा रहा है। गांव में जगह-जगह पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। गांव में बाहर के लोगों का आना शुरू हो गया। जिनसे गांव का माहौल बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। समिति ने डीएम से जलसे को रुकवाकर नई परंपरा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुकेश वर्मा, सुरजीत कुमार, धीर सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, मयंक राजपूत, वीरेंद्र, मुनेंद्र शर्मा, प्रिंस कुमार आदि मौ...