संतकबीरनगर, जून 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। डीएम आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीना ने श्रावण मास, कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार की देर शाम तामेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें लोगों से शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। त्योहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए सख्त हिदायत दिया। संभ्रांत लोगों से वार्ता कर उनकी समस्या को सुना गया व उनको शासन की मंशा व दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। किसी भी दशा में कोई भी नई परम्परा की शुरूआत न करने की हिदायत दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने सावन मास में भगवान शिव का जलाभिषेक एवं कावड़ यात्रा का पर्...