गाजीपुर, जून 26 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। आगामी मोहर्रम के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को थाना कोतवाली में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में नगर कस्बा सहित मुस्लिम ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम ताजियादार, पीस कमेटी के सदस्य और नगर पालिक परिषद के सदस्य ने हिस्सा लिया। ताजियेदारों ने कहा कि सभी ताजिये अपने निर्धारित समय पर ही उठाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहर्रम के दौरान किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं किया जाएगा। सभी धार्मिक क्रियाकलाप पुरानी रीति-रिवाजों के अनुसार ही संपन्न होंगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने और आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार, नायब त...