प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज। गवर्नमेंट प्रेस की औद्योगिक (प्राविधिक) सेवा नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। दो दशक से नई नियमावली का इंतजार कर रहे कर्मचारियों ने मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को बैठक कर खुशी जताई। प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन उप्र, इलाहाबाद के अध्यक्ष राम सुमेर ने बताया कि नियमावली को दो-तीन दिनों में राज्यपाल का अनुमोदन मिल जाएगा। इसके बाद संवर्ग की प्रोन्नति व नियुक्ति की लंबे समय से आ रही समस्या का समाधान होगा। बैठक में महामंत्री ध्रुव नारायण, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश व फैजान अहमद, कृष्ण राम मिश्र, महेंद्र कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...