भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने कृषि भवन नई दिल्ली में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में बीते पांच साल में विश्वविद्यालय में किए गये नवाचार व उपलब्धियों का प्रदर्शन किया। बैठक में विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि यह इनक्यूबेशन सेंटर पूर्वी भारत का अग्रणी एग्री-उद्यमिता केंद्र बन चुका है। अब तक 133 स्टार्टअप्स को प्रशिक्षण दिया गया है और 71 स्टार्टअप्स को अनुदान हेतु चयनित किया गया है। इससे किसानों की आय में वृद्धि, रोजगार सृजन और ग्रामीण नवाचार को सीधा लाभ मिला है। इस मौके पर दो प्रकाशन भी जारी किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता आरकेवीवाई, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सलाहकार अरिंदम मोडक ने की। जबकि इस मौके पर मनोज कुमार, आरकेवी के निदेशक वीरेंद्र शर्मा, अवर सचिव अशोक क...