लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ। फंगल इंफेक्शन आंखों को बीमार बना रहा है। सबसे ज्यादा संकट खेतों में काम करने वाले किसानों को झेलना पड़ रहा है। बि​ल्डिंग में काम करने वाले मजदूर भी प्रभावित हैं। इलाज में देरी घातक हो रही है। दिमाग में फंगल पहुंचने से मरीज की हालत गंभीर हो रही है। जान तक गंवानी पड़ रही है। सीडीआरआई ने वैज्ञानिक आंखों के फंगल से निपटने के लिए दवा तैयार की है। यह दवा लंबे समय तक आंखों में टिकी रहती है। जो फंगल से निजात दिलाने में कारगर है। डॉ. राधा रंगाराजन ने बताया कि वैज्ञानिक डॉ. रबी एस भट्टा, डॉ. संजीव शुक्ला, डॉ. सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉ. माधव एन मुगले ने साथ मिलकर एक अनूठा फॉर्मूलेशन विकसित किया है। उन्होंने बताया कि फंगस सीलन व नमी में अधिक पनपता है। जिन घरों में सीलन व नमी रहती है। वह लोग भी इस संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। ...