उरई, दिसम्बर 20 -- कोंच।कैलिया क्षेत्र के ग्राम कूड़ा में महावीर मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इस पाठशाला की अध्यक्षता बीज गोदाम प्रभारी रामप्रकाश सेन ने की। पाठशाला के पहले दिन रबी इस वर्ष बोई जाने वाली दलहन और तिलहन फसलों की नई किस्मों तथा उनके उन्नत उत्पादन तकनीकों पर विस्तार से चर्चा हुई। किसानों को प्राकृतिक खेती, हरी खाद के महत्व और खरपतवार नियंत्रण की वैज्ञानिक विधियों के बारे में भी बताया गया। आधुनिक तकनीकों के तहत ड्रोन के उपयोग, फॉर्म रजिस्ट्री के लाभ और कृषि कार्यों में इसके महत्व की जानकारी दी गई। दूसरे दिन कृषि प्रसार में तकनीकी कौशल, कृषि उत्पादन में एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) की भूमिका और रणनीति पर प्रकाश डाला गया। पीएम प्रणाम योजना के तहत आईएनएम (समेकित पोषक तत्व प्रबंधन) के लाभ और बाजारोन्म...