मधेपुरा, जून 11 -- घैलाढ़ । प्रखंड के भतरंधा परमानपुर पंचायत सरकार भवन में कृषि संकल्प अभियान के तहत मंगलवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें किसानों को खेती की नई तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि समन्वयक चन्द्रशेखर सिंह ओर किसान सलाहकार जेपी यादव ने खरीफ फसलों की उन्नत तकनीक के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसान नई तकनीक अपनाकर पैदावार बढ़ा सकते हैं। आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार ओर सुवेश कुमार ने स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती से जुड़ी जरूरी बातें बताईं। कृषि वैज्ञानिकों ने मट्टिी की जांच कर फसल चयन करने की सलाह दी। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्...