दरभंगा, मार्च 8 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर स्थित संयुक्त कृषि भवन परिसर में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संयुक्त निदेशक (शष्य) संजय नाथ तिवारी ने कहा कि किसानों को पुरानी पद्धति को छोड़ नई तकनीकी से खेती करने की जरूरत है, तभी किसानों की आय दोगुनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। साथ ही विभिन्न योजनाओं में किसानों को अनुदान देकर सहायता की जा रही है। किसानों को नई तकनीक की जानकारी के लिए परियोजना आत्मा की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी ने कहा कि कृषि विभाग मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित कर रही है। इस तरह का मेला सह प्रदर्शनी जिले के किसानों ...