समस्तीपुर, दिसम्बर 14 -- मोहिउद्दीननगर। ई- किसान भवन परिसर में आत्मा कार्यालय का उद्घाटन आत्मा अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने किया। उद्घाटन सह बैठक में किसानों की समस्याओं, कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन और खेती को लाभकारी बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। उद्घाटन समारोह में संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार ने कहा कि आत्मा का मुख्य लक्ष्य किसानों को नई तकनीकों से जोड़ना और उनकी आय दोगुनी करना है। वहीं जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी राजीव कुमार ने फसलों को कीट-रोग से बचाने के उपाय साझा किया। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार ने बीज, उर्वरक, सिंचाई, फसल बीमा, पौधा संरक्षण और यंत्रीकरण जैसी योजनाओं का लाभ अधिक किसानों तक पहुंचाने की जानकारी दी। आत्मा अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यालय से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिल...