टिहरी, नवम्बर 11 -- सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती के कार्यक्रमों के तहत जिला मुख्यालय नई टिहरी में मंगलवार को जिला पदयात्रा के तहत यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने यूनिटी मार्च को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च में जिला प्रशासन, माय भारत, राष्ट्रीय सेवा योजना सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के सहयोग से जिला प्रशासन के तत्वाधान में पदयात्रा का आयोजन डाइजर से बौराड़ी स्टेडियम तक किया गया। यूनिटी मार्च इस दौरान नगर के मुख्या मार्गों से होकर गुजरा। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, जिला महामंत्री भाजपा बलवंत रावत सहित दर्जनों शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...