नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नए आपराधिक कानूनों को ध्यान में रखकर देश भर के पुलिस बलों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और तत्परता के साथ रणनीति बनाने और उस पर अमल करने को कहा गया है। इस मकसद से कई राज्यों के पुलिस बल छोटे (सूक्ष्म) मिशन समूहों में साझा मंथन करके श्रेष्ठ प्रयोगों को आपस में साझा कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि नए कानूनों को जमीन पर सफलतापूर्वक लागू करने के लिए पुलिस बलों में सक्रियता और प्रतिक्रिया के बजाय प्रोएक्टिव दृष्टिकोण की जरूरत है। कई राज्य नए आपराधिक कानूनों को अच्छे तरीके से लागू कर रहे हैं। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) के तहत आठ सूक्ष्म मिशन, पुलिस समस्याओं के समाधान विकसित करने के लिए मिशन मोड में काम करते हैं। इसमें प्रत्येक में अनुभवी अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल हैं। इन्हे...