हल्द्वानी, फरवरी 4 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी। इसके लिए आगामी 13 फरवरी को देहरादून में बैठक होगी। इसमें सभी अतिथि शिक्षकों से पहुंचने की अपील की है। गांधी पार्क में 10 बजे से बैठक शुरू होगी। नैनीताल जिले में तैनात अतिथि शिक्षक एकता रैक्वाल, विद्यानंद शर्मा, अरविन्द जोशी, प्रीतम सिंह, हरीश मेवाड़ी, चंदन सिंह, बरखा आर्या, दिनेश टम्टा, लता जोशी ने बताया कि अभी संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी पूरी तरह सक्रिय नहीं है। इसलिए नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक की जा रही है। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...