हल्द्वानी, अगस्त 11 -- हल्द्वानी। महाराजा अग्रसेन युवा समिति की कार्यकारिणी विस्तार का कार्यक्रम सोमवार को रामपुर रोड स्थित निजी रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष विपुल अग्रवाल ने आगामी सत्र में होने वाले कार्यक्रम जैसे कि रक्तदान शिविर, शोभायात्रा का संचालन, भव्य माता की चौकी का आयोजन व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में बताया। इसके बाद कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अमित गोयल, अभिषेक गर्ग, सौरभ अग्रवाल और शुभम अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद पर, सुमित जैन, अभिनव अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, तुषार मित्तल को सचिव पद पर नामित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव कनव अग्रवाल ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से भगवान सहाय अग्रवाल, अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, तरुण बंसल, अतुल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, राजीव...