श्रीनगर, जुलाई 17 -- अवकाश प्राप्त विकास संगठन श्रीनगर की नई कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 31 जुलाई को होगा। संगठन के अध्यक्ष गणेश टम्टा ने कहा कि नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 वर्ष होगा,जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होना है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि 25 जुलाई से लेकर 26जुलाई तक निश्चित की गई है। उन्होंने अवकाश प्राप्त कर्मचारियों से 31 जुलाई को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...