पूर्णिया, नवम्बर 20 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा पेंशनर समाज की नई कमेटी (2026- 28) गठन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रहा है। इसके लिए आम चुनाव आगामी 23 नवम्बर को होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पेंशनर समाज के सचिव भोला प्रसाद साह ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। पेंशनर भवन कसबा में 23 नवम्बर को दिन के 11 बजे से आम चुनाव कराया जायेगा। चुनाव के बाद चुने गये सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का शपथ ग्रहण करवाये जाने के बाद पिछले वर्ष की आय व्यय की संपुष्टि भी किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...