भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से पिछले तीन माह से शहर में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। पर अधिकांश वार्डों में एंटी लार्वा स्प्रे मशीनों के खराब होने की वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान अखबार की ओर से खराब पड़े एंटी लार्वा स्प्रे मशीनों की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद नगर निगम प्रशासन ने इस संज्ञान लिया है। और अब नए एंटी लार्वा स्प्रे मशीनों की खरीद का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बताया कि सभी 51 वार्डों में नए एंटी लार्वा स्प्रे मशीन और कुछ फॉगिंग मशीनों की खरीद की जाएगी। इसके खरीद के लिए निर्णय ले लिया गया है। जल्द ही इसकी खरीद कर उसे वार्डों को आवंटित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...