सीतामढ़ी, अक्टूबर 1 -- सीतामढ़ी। दरभंगा से मदार (अजमेर) भाया सीतामढ़ी साप्ताहिक नई अमृत भारत ट्रेन चलने से सीतामढ़ी में खुशी की लहर है। केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने खुशी जाहिर करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर, पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर रेल प्रबन्धक ज्योति प्रकाश मिश्रा समेत सभी रेल अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। सोमवार को दरभंगा से सीतामढ़ी होते हुए मदार के लिए उदघाटन के रूप में ट्रेन संख्या 05587 चली, जो दोपहर 01 बजे में सीतामढ़ी जंक्शन पर पांच मिनट स्टॉपेज के बाद मदार के लिए रवाना हुई। जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि यह ट्रेन साप्ताहिक रूप में ट्रेन संख्या 19623 शुक्रवार को मदार से चलेगी और 19624 रविवार को ...