रामगढ़, अप्रैल 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नईसराय हनुमान मंदिर के समीप 200 केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार की देर रात 10 बजे खराब हो गया। ट्रांसफार्मर के पास भीषण आग फेंके जाने की घटना हुई। इस बीच भीषण आवाज भी हुआ। स्थानीय लोगों की ओर से इसकी सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी गई। इसके बावजूद रात में मरम्मति का कोई व्यवस्था नहीं हो सका। परिणाम स्वरुप ट्रांसफार्मर से जुड़े लोगों को भीषण गर्मी के बीच रात जाग कर बितानी पड़ी। रात भर परेशानी का सामना करने वाले स्थानीय लोग अगले सुबह तुरंत मरम्मति होने का आस देख रहे थे। बिजली विभाग की कुंभकरणी नींद दोपहर 12 बजे खुली। इस दौरान खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जांच शुरु हुआ। इस दौरान मामलू इंसुलेटर खराब होने का मामला सामने आया। इस बीच आनन-फानन में जैसे-तैसे मरम्मत कर ट्रांसफार्मर चालू कर दी गई। परिणाम स्वरुप आध...