चंदौली, फरवरी 3 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षत्रिय स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बीते चार फरवरी से सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमालपुर के प्रांगण में रविवार को नईबाजार और एवती टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। नईबाजार टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया l बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पंद्रह ओवरो में नौ विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर आल आउट होगयी l वही एवती ने 10ओवर में दो विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच वीरेंदर,मैन ऑफ़ द सीरीज साजन रहें l मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली ने विजेता व उप विजेता को पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल...