पीलीभीत, नवम्बर 1 -- नवंबर के पहले ही दिन मौसम ने एक बार फिर से चौंकाया। सुबह घने छाए बादलों के बीच कोहरे की आमद ने सर्दी बढ़ा दी। आलम यह है कि अब लोग गरम लिबास में दिखने लगे है। माना जा रहा है कि रविवार की रात्रि से सर्दी बढ़ेगी। अभी बादल छाए रहने के आसार हैं। शनिवार की सुबह पूरनपुर समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाया रहा। सुबह-सुबह दृश्यता बेहद कम होने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरे की चादर से जहां सड़कें और खेत ढके नजर आए, वहीं मौसम में ठंडक भी महसूस की गई। सुबह टहलने निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। खेतों में काम करने वाले किसानों ने कहा कि कोहरा बढ़ने से धान सुखाने में परेशानी हो रही है। मौसम में यह बदलाव शरद ऋतु क...