संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली महिला को आरोपी अलग-अलग नंबरों से कॉल करके परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं उसके नाम से फर्जी अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। पुलिस शिकायत अनसुनी की तो महिला कोर्ट में गई। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार की शाम पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया। 36 वर्षीय पीड़ित महिला का आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति, जो अपना नाम बृजकिशोर बताता है, सात अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसे बार-बार कॉल कर अश्लील बातें करता है और भद्दी गालियां देता है। उसकी बेटी के बारे में भी अश्लील टिप्पणियां करता है। भय के चलते उन्होंने सभी नंबर ब्लाक कर दिए, लेकिन वह नए नंबरों से कॉल करना जारी रखता रहा। जिसके कारण वह किसी भी तरह का फोन नहीं उठा रही थी, तो आरोपी काल रिकार्ड कर उन्हें भे...