प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बांदा की ओर से बालू के ओवरलोड ट्रक लेकर आने वाले चालक एआरटीओ की कार्रवाई से बचने के लिए ट्रक का नंबर प्लेट बदल देते हैं अथवा नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा देते हैं। ट्रक चालकों की इस होशियारी पर रोक लगाने के लिए सोमवार को एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. दिलीप कुमार गुप्ता ने अपनी टीम और उदयपुर पुलिस के साथ अभियान के तहत चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान नंबर प्लेट बदलकर बालू ढो रहे एक डंपर को सीज कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया और 20 से अधिक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चालान और जुर्माने की कार्रवाई की। एआरटीओ ने बताया कि नंबर प्लेट बदलकर चलने वाले ड्राइवरों की लगातार शिकायत आ रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...