रांची, सितम्बर 12 -- रांची। वेदांता की प्रमुख सामाजिक प्रभाव पहल नंद घर पोषण माह का शुभारंभ हो चुका है। यह एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से नंद घर ने पोषण माह के उपलक्ष्य में एक मासिक अभियान शुरू किया है, जो 15 राज्यों में 3.5 लाख से अधिक परिवारों तक पहुंचेगा। पोषण से प्रगति विषय पर आधारित यह अभियान जागरुकता बढ़ाने, स्वस्थ आदतों को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण समुदायों को सरल व सतत पोषण समाधान अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। इस अभियान के तहत रेसिपी प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें परिवारों को स्थानीय रूप से उपलब्ध, कम लागत और पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही अभिभावक प्रशिक्षण सत्र भी होंगे, जिनमें आहार संबंधी प्रथाओं, मातृ स्वास्थ्य और बच्चों की वृद्ध...