मथुरा, अगस्त 18 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास थमा नहीं था कि रविवार की सुबह होते ही गोकुल समेत समूचे ब्रज में कान्हा के जन्म (नन्दोत्सव) की बधाईयां गूंजने लगीं। मंदिरों से घरों तक नंदोत्सव की धूम रही। कान्हा के जन्म की खुशी में ब्रजवासियों ने भक्तों को उपहार लुटाए। नंदोत्सव का मुख्य आयोजन भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली गोकुल में हुआ। यहां बीती रात से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरु हो गया था। सुबह होते ही नंदभवन शहनाई व ढोल नगाड़ों से गूंजने लगा। हर कोई हर किसी को कान्हा के जन्म की बधाई दे रहा था। श्रद्धालुओं के साथ गोकुलवासियों के टोल जगह-जगह लाला की सुनि कै मैं आई, यशोदा मैया दे दो बधाई, नंद घर आनंद भयो जैय कन्हैया लाल की और नैनन में श्याम समाय गयो जैसे पारंपरिक भजनों पर थिरक रहे थे। यहां नंदकिला नंद बाबा के मंदिर से ठाकुरजी पालकी म...