सीवान, अगस्त 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर समेत पूरे जिले में भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण जनमाष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ शनिवार को पारंपरिक रूप से मनाया गया। आधीरात को कान्हा के जन्म लेने के साथ ही चारों तरफ उजियारा फैल गया। नंदलाला का जन्मोत्सव रात्रि 12 बजे खीरा काटकर पारंपरिक रूप से हुआ। श्रीकृष्ण के जनमोत्सव पर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी व बड़ी देर भयो नंदलाला तेरी राह तके वृजबाला जैसे गीत-संगीत मंदिरों से लेकर घर-आंगन तक में गूंजते रहे। नंदलाला के जन्म लेने के बाद महिलाओं ने पारंपरिक रूप से थाली बजा कृष्ण के जनमोत्सव की खुशियां मनाईं। जन्म के उपरांत नए वस्त्र पहनाए गए, बांसुरी, मुकुट, मोरपंखी आदि देकर श्रृंगार करने के बाद झूला पर लड्डू गोपाल क...