समस्तीपुर, अगस्त 18 -- समस्तीपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को शहर के विभिन्न मंदिरों सहित पूजा पंडालों में काफी चहल पहल रही। शाम होते ही सड़क किनारे बने पूजा पंडाल रंग बिरंगे लाइट से जगमगा उठी। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिये श्रद्धालुओं ने बारह बजे तक इंतजार किया। रात के बारह बजते ही नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की .... से पूजा पंडाल गूंज उठा। इस दौरान पूजा पंडालों में श्रीकृष्ण के बाल रूप की आकर्षक झांकी लोगों का मन मोह लिया। शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, ताजपुर रोड स्थित मनोकामना मंदिर, जितवारपुर, अटेरन चौक, माधुरी चौक, आरपीएफ बैरक सहित अन्य जगहों पर पिछले दो दिनों से पूजा की तैयारी के लिये आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा था। पूजा पंडालों के आसपास मेले का भी आयोजन किया गया था। इसमें महिलाएं व छोटे छोटे बच्चो...