समस्तीपुर, नवम्बर 20 -- सिंघिया। प्रखंड के बंगरहट्टा गांव में रामायण सत्संग समिति के तत्वावधान में चल रही संगीतमय भागवत कथा चल रही है। इसकेे चौथे दिन अयोध्या धाम से आये कथावाचक करण अर्जुन जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के प्रसंग विस्तार से सुनाया। कथावाचक ने बताया कि मथुरा के राजा उग्रसेन की पुत्री देवकी का विवाह वसुदेव के साथ हुआ था। भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र के मध्य रात्रि को मथुरा के कारागार में वसुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया। कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनने के दौरान कथा पंडाल 'नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के उद्घोष से गूंज उठा। इस दौरान कृष्ण की मनोहर झांकियां भी निकाली गईं। आचार्य पंडित विनीत ओझा ने वेद मंत्रों से पुष्पांजलि कराया। इस अवसर पर देर रात तक भजन-कीर्तन और जागरण का कार...